G20 summit के लिए Delhi में जो beautification drive शुरू हुई थी — जिसमें फुटपाथ, flyovers और parks को सजाया गया था — अब event के खत्म होते ही धीरे-धीरे maintenance बंद हो रही है। कई plants सूख चुके हैं, decorative lights बंद कर दी गई हैं और painted walls पर posters चिपकने लगे हैं।
Local citizens पूछ रहे हैं कि “क्या ये सब temporary show-off था या Delhi genuinely better city बनने वाली थी?” Authorities का कहना है कि post-summit काम जारी रहेगा लेकिन budget और manpower constraints से थोड़ी देरी हो रही है।
Social media पर लोग पूछ रहे हैं — “जब foreign delegates आए तब सब चकाचक, अब आम लोगों के लिए कुछ नहीं?”